Jabalpur News: झाड़ियों के बीच संदिग्ध हालत में मिला अधेड़ का शव, खितौला का मामला

Jabalpur News: Body of a middle-aged man found in suspicious condition among bushes, case of Khitauli

Jabalpur News: झाड़ियों के बीच संदिग्ध हालत में मिला अधेड़ का शव, खितौला का मामला

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। खितौला थानांतर्गत मुक्तिधाम के समीप एक झाड़ियों में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक की शिनाख्त राजकुमार लोधी के रुप में की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक झाड़ियों में औंधे मुंह पड़ा था, जिसके शरीर पर चोट के निशान भी थे। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि राजकुमार की हत्या हुई है या उसकी मौत हादसा है।